नागौर, राजस्थान पल्स न्यूज।
एसआई पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (एसओजी) ने आज सुबह पांच बजे नागौर में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान सात आरोपियों को डिटेन किया गया है। इसमें में दो अभ्यर्थी राम सिंह और सुनील कुमार शामिल हैं। साथ ही फरार आरोपी के परिवार का एक सदस्य भी इसमें है।आरोपियों को लेकर एसओजी की टीम कुचेरा थाने पहुंची। यहां सारी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद टीम सभी को जयपुर लेकर रवाना हो गई।
कुचेरा थाना एसएचओ के अनुसार एसओजी की टीम ने कार्रवाई करने से कुछ ही देर पहले थाना पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। अभी भी थाना क्षेत्र में एसओजी के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।
बताया जा रहा है कि खजवाना गांव निवासी 8 लोग काफी समय से एसओजी के रडार पर थे। बीते तीन दिन से एसओजी टीम के सदस्य इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। टीम की एक गाड़ी दो-तीन दिन से खजवाना इलाके में थी। सुबह कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसओजी के अधिकारी खजवाना पहुंचे थे।
अब तक 50 को किया गिरफ्तार
एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस परीक्षा से जुड़े ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था।
शनिवार की कार्रवाई से पहले एसओजी की टीम ने 9 अक्टूबर को जयपुर राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में बड़ी कार्रवाई की थी। यहां से चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों और जोधपुर से पकड़ी गई एक डमी कैंडिडेट को कोर्ट में पेश किया गया था। यहां से चारों को सात दिन के रिमांड पर भेजा गया था, जबकि डमी कैंडिडेट को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया था।