Saturday, September 21

नागौर, राजस्थान पल्स न्यूज।

मेड़ता नगर पालिका के अध्यक्ष गौतम टॉक को सरकार ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि टॉक पर अवैध रूप से पट्टे जारी करने का आरोप है। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार गौतम टांक, अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पालिका, मेड़ता सिटी के खिलाफ नगर पालिका मेड़ता सिटी में अवैध तरीके से पट्टे जारी करने और  नगर पालिका को राजस्व हानि पहुंचाने के संबंध में शिकायत मिली थी। इस शिकायत के संबंध में उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर से जांच करवाई गई थी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर यह प्रमाणित हो गया कि गौतम टॉक ने अनियमितताएं कर पद का दुरुपयोग किया।  नियम विरूद्ध पट्टे जारी किए गए हैं। इसके बाद गौतम टॉक को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 की धारा 39 ( 1 ) के तहत् स्पष्टीकरण जारी किया गया। जांच रिपोर्ट एवं प्राप्त स्पष्टीकरण के जवाब के आधार पर गौतम टॉक प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया। यह आदेश निदेशक और संयुक्त सचव सुरेश कुमार ओला ने जारी किए है।

Exit mobile version