नागौर, राजस्थान पल्स न्यूज।
खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो सकता है। वजह है पहली बार आरपीएल की और से पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी मैदान में उतरेगी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी की परंपरा को बरकरार रखते हुए खींवसर विधानसभा सीट से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट देने की घोषणा की है। अब कनिका का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा और कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. रतन चौधरी से होने वाला है।
टिकट की परंपरा जारी
हनुमान बेनीवाल ने इस बार भी अपने परिवार में टिकट देने की परंपरा को जारी रखा है, क्योंकि जब से आरएलपी पार्टी का गठन हुआ है. तब से लेकर अभी तक, हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से सिर्फ अपने परिवार में ही टिकट दिया है। वहीं इस बार उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने उतारा बेनीवाल का सहयोगी
वहीं कांग्रेस और बीजेपी खींवसर विधानसभा सीट से पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इसमें बीजेपी ने अपनी तरफ से हनुमान बेनीवाल के पुराने सहयोगी रहे रेवंत राम डांगा को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने पूर्व IPS की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर केवल आरएलपी के नाम का इंतजार था।
गौरतलब है कि कनिका बेनीवाल का जन्म और पालन-पोषण श्रीगंगानगर जिले के सरदारपुरा के जीवन गांव में हुआ है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्रीगंगानगर में ही पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) की डिग्री प्राप्त की।