Saturday, September 21

नागौर, राजस्थान पल्स न्यूज़

ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की नागौर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये जालम सिंह हैड कांस्टेबल, पुलिस थाना सदर, जिला नागौर को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में आरोपी नहीं बनाने की एवज में आरोपी जालम सिंह हैड कांस्टेबल, पुलिस थाना सदर, जिला नागौर द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर ए.सी.बी. की नागौर इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में आज मय टीम के टंपे कार्यवाही करते हुए आरोपी जालम सिंह हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना सदर, जिला नागौर को परिवादी से 80 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ की जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।

Exit mobile version