Saturday, April 12

राजस्थान के कोटा जिले में पंचायती राज संस्थाओं उप चुनाव से संबंधित पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों के उनके क्षेत्र में मतदान दिवस 20 अगस्त को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
कोटा के संयुक्त श्रम आयुक्त कमल सिंह चांदोलिया ने बताया कि इटावा एवं सांगोद के निर्वाचन क्षेत्र में औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों के उनके क्षेत्र में मतदान दिवस के लिए सभी कामगारों, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, उन्हें संवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए विनिर्दिष्ट किया है जिससे उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

Exit mobile version