कोटा । Rajasthan Pulse News
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान का आगाज, रविवार को कोटा के अनंतपूरा में किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में लव कुश वाटिका परिसर में पौध रोपण किया गया। खुद ओम बिरला ने बरगद का पौधा लगाया। अभियान के दौरान विधायक संदीप शर्मा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के साथ ही नगर निगम ,यूआईटी, वन विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, स्कूली बच्चें शामिल हुए। इस अभियान के तहत आज एक ही दिन में 5 हजार पौधे लगाए गए।
जनप्रतिनिधियो के साथ ही सामाजिक संगठनों स्कूली विद्यार्थियों ने पौधारोपण का बड़े स्तर पर अभियान चलाया और 5000 से अधिक पौधे रोपित किए। वक्ताओं ने पौधारोपण, पर्यावरण महत्व पर प्रकाश डाला। हीट वेव की बात करते हुए ऊर्जा मंत्री ने भी पौधरोपण करने की अपील की।
संकल्पित होना पड़ेगा
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए दुनिया को संकल्पित होना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश में इस अभियान को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि धरती को भी इस देश की संस्कृति में मां मानते है। एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य होना चाहिए। हर व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाए। बिरला ने कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में पोधरोपण करवाने की बात कही। साथ ही अपने क्षेत्र के लोगों के साथ हवन भी किया। उन्होंने कहा पेड़ लगाओ, जिससे कोटा-बूंदी का क्षेत्र हरा-भरा हो जाए।