Friday, November 22

कोटा। Rajasthan Pulse News

लोकसभा में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ओम बिरला शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी पहुंचे। जहां पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत, सत्कार किया। यहां पर हिंडोली हेलीपैड पर पहुंचते ही स्वागत के लिए समर्थक उमड़ पड़े। इस दौरान मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, पूर्व मंत्री बाबू लाल वर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, सांसद दामोदर अग्रवाल सहित कोटा-बूंदी के जन प्रतिनिधि की मौजूद रहे। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बूंदी पहुंचने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बिरला ने कहा, ‘हाडोती की जनता के बीच रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनकी कोशिश है कि जो काम मिला है वह पूरी निष्ठा से करेंगे। केंद्र व राजस्थान में एक ही सरकार है, तो हमारी कोशिश रहेगी कि दोनों सरकारें मिलकर राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में काम करें। आने वाले दिनों में राजस्थान में कई विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे। पीएम मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में, उन्हें लगता है कि देश नई उपलब्धियां स्थापित करेगा।

बनाए चार सौ से अधिक स्वागत द्वार
लोकसभा में दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद बूंदी कोटा आए बिरला के स्वागत के लिए समर्थकों ने पलके बिछा दी। उनके रास्ते में करीब 80 किमी तक में पल-पल अभिनंदन किया गया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करने के लिए कोटा और बूंदी, दोनों जगह जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा था। हिंडोली से कोटा तक जगह-जगह मिठाई व अल्पाहार बांटकर भी अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। कोटा शहर में बड़गांव से लेकर शक्ति नगर तक तक 400 से अधिक स्वागत द्वार बनाए गए थे।

Exit mobile version