कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज
कोटा शहर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रोगी के पेट से एक साथ 6110 पथरी दूरबीन ऑपरेशन द्वारा बाहर निकालने का रोचक मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के डॉ. दिनेश जिंदल ने बताया- बुजुर्ग मरीज बूंदी जिले के पदमपुरा का रहना वाला है। पिछले 18 महीने से वह पेट दर्द,गैस, पेट में भारीपन व उल्टी की समस्या से पीड़ित था।
सोनोग्राफी में दिखा पित्ताशय का आकार बड़ा
मरीज शुक्रवार को हॉस्पिटल आया था। उसकी सोनोग्राफी की गई। जांच में पित्ताशय की साइज 12×4 सेमी नजर आई। यह पथरी से पूरा भरा हुआ था। यहां तक कि पित्त भी नहीं दिख रहा था। सामान्य तौर पर पित्ताशय की साइज 7×4 सेमी होती है। पित्ताशय की ऐसी स्थिति हो तो दूरबीन से ऑपरेशन करना बहुत कठिन होता है। पित्ताशय में छेद होने पर पूरी पथरी पेट में फैल सकती है। संक्रमण का खतरा भी हो सकता है।
इस तरह हुआ ऑपरेशन
डॉ. जिंदल ने इस दुर्लभ ऑपरेशन में टीम के साथ पित्ताशय को एंडोबेग में रखकर बाहर निकाला। जैसे ही पित्ताशय को खोला गया तो ढेर सारे स्टोन के टुकडे दिखाई दिये। टीम सदस्यों ने लगातार ढाई घंटे मेहनत से गिनती की तो पता चला कि कुल 6110 स्टोन जमा हो गये थे। यह संख्या सुनकर रोगी सहित परिजन चकित रह गये। सफल ऑपरेशन होने के बाद रोगी पूरी तरह स्वस्थ है, उसे अगले दिन ही घर भेज दिया गया। डॉ. जिंदल ने इससे पहले एक बुजर्ग रोगी के पित्ताशय से 8×4 सेमी की पथरी और 45 वर्षीय रोगी के पित्ताशय से 5070 स्टोन निकाल चुके हैं।