Thursday, November 21

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान में एक बार फिर लंपी (Lumpy Virus) ने एंट्री कर ली हैं। प्रदेश के कोटा में लगातार संक्रमित मवेशियों के मामले सामने आ रहे हैं। आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है जिससे नगर निगम की बंधा गौशाला में रहने वाले मवेशियों में भी यह बीमारी फैल गई है। दो दिन में 100 से ज्यादा पशुओ में इस बीमारी से पीड़ित होने के लक्षण पाए गए है, जिन्हें इलाज के लिए किशोरपुरा कैन हाउस में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया है। कोटा शहर में अब तक लंपी के 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

100 से ज्यादा पशु लंपी से संक्रमित
गौशाला समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर लम्पी बीमारी को लेकर लापरवाह होने का आरोप लगाया है, महापौर राजीव अग्रवाल भी लम्पी को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन लम्पी जैसी बीमारी की रोकने के लिए अभी तक कोई खास निर्णय नहीं लिए गए है, जिसके बाद गौशाला अध्यक्ष ने भी सीएम भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई है। उन्होंने अपील की है कि कोटा समेत प्रदेश की कई गौशालाओं में अव्यवस्था फैली हुई है। अगर गौमाता को समय पर इलाज उपलब्ध नहीं करवाया गया तो उन पर संकट आना तय है।

इसके साथ ही गौशाला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने सीएम भजनलाल से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे मामले में हस्तक्षेप करें और नगर निगम व पशुपालन विभाग को गंभीरता से काम करने के निर्देश दें

Exit mobile version