Saturday, April 12

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान के कोटा जिले में आज विकास प्राधिकरण ने एक हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर बुलेडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार गोविन्द नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर हजरत गुड्डू के अवैध निर्माण पर आज यह कार्रवाई की गई है। कोटा में बदमाशों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी है। यह हिस्ट्रीशीटर के दो  ठिकानों पर की गई है। इस दौरान चार थानों की पुलिस का जाब्ता और कोटा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ते की टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सीज कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर गुड्डू हजरत अभी आपराधिक मामले में फरार चल रहा है।

भाई पर भी है 50 मामले
पुलिस के अनुसार गुड्डू हजरत पर संगीन अपराधों के करीब 44 मामले दर्ज हैं।  क्षेत्र के लोगों में अपना डर बना के बदमाश ने कई अवैध कार्य किए हैं। गुड्डू हजरत के खिलाफ सूचना मिली कि गोविंद नगर क्षेत्र में मकान के बाहर अतिक्रमण कर रखा है, साथ ही एक जगह किसी दूसरे के प्लॉट पर अवैध रूप से दुकान बना रखी है। बताया जा रहा है कि हजरत गुड्डू के भाई पर भी 50 करीब मुकदमे दर्ज हैं।

अपराधी प्रवृत्ति का परिवार
पुलिस के अनुसार हजरत गुड्डू का पूरा परिवार ही अपराध में लिप्त है। इस परिवार पर करीब 100 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को बंद किया और चार थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस जाब्ते में उद्योग नगर थाना, गुमानपुरा विज्ञान नगर थाना, रानपुर थाना, और साथ-साथ पुलिस लाइन से भी पुलिस के जवान मौके पर बुलाया गए। कोटा विकास प्राधिकरण के उप सचिव हर्षित वर्मा ने बताया कि कोटा विकास प्राधिकरण का सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों को हटाने का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में गोविंद नगर इलाके में आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version