Sunday, November 24

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है। आज कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है।  पुलिन से शहर व ग्रामीण की टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 116 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। इसकी बाजार कीमत करीब 18 लाख रूपए के बताई जा रही है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें से दो के पास से लग्जरी कार भी जब्त की है।

डीएसपी वृत के अनुसार 27 अगस्त को थाने की टीम की ओर से नागराखेड़ी बंदा पनवाड़ रोड पर जांच की जा रही थी। इस दौरान पनवाड़ की तरफ से एक जयपुर नंबर की कार आई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाया। इसकी तलाशी ली। इस दौरान कार में 6 प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिनमें 94 किलो 795 ग्राम अफीम का डोडा चूरा भरा हुआ था। इसकी बाजार कीमत 14 लाख 21 हजार 900 रूपए के आसपास थी। वहीं मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में लालचंद (35) व गजेंद्र (28) निवासी हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र जिला बारां को गिरफ्तार किया। दोनो से नशे के तस्करी नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रेलवे की कार पार्किंग में 21 किला डोडा चूरा पकड़ा
उधर, शहर की भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग से दो तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से 21 किलो 630 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया है। इसकी बाजार कीमत 3 लाख 25 हजार के आसपास बताई गई है। डीएसपी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को कोटा जंक्शन के पास गश्त के दौरान पुलिस की टीम को टंकी के पास कार पार्किंग में दो व्यक्ति खड़े मिले। इनके पास बैग थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि विक्रम सिंह (38) निवासी मंडवाल,जिला कैथल और  हरदीप सिंह (35) निवासी खेरी सर्फ अली, करनाल हरियाणा होना बताया। दोनों के पास बैग से 21 किलो 630 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version