Wednesday, November 27

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में कोचिंग सिटी के रूप में पहचान बना चुके कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक और कोचिंग छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र कुछ दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरसाना मथुरा का रहने वाला था, और कोटा के एक प्राइवेट कोचिंग से नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था।

किराये के मकान में रहता था छात्र
इस संबंध में जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मानपुर बरसाना निवासी 21 वर्षीय परशुराम पुत्र खचरमल जवाहर नगर में एक किराये के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर की रात 11.30 बजे उसके मकान मालिक अनूप कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है।

आखिरी बार मकान मालिक ने देखा था
पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि परशुराम को आखिरी बार उसके मकान मालिक ने ही देखा था। उस दौरान परशुराम कपड़े सुखा रहा था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उन्होंने उसे नहीं देखा। काफी देर तक जब वह रूम से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। परशुराम ने जब अपने कमरे का गेट नहीं खोला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परशुराम ने आत्महत्या क्यों की? इस संबंध में कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

कोटा में इस साल अब तक 12 स्टूडेंट के सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं। कोटा पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से स्टूडेंट सुसाइड रोकने बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद स्टूडेंट सुसाइड के मामलों पर अंकुश नहीं लग पाया है।

Exit mobile version