Wednesday, December 4

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

कोटा में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोटा के नयापुरा इलाके में रोडवेज बस ने युवक को टक्कर कार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नयागांव का रहने वाला महेंद्र (37) उदयपुर गया हुआ था। सोमवार शाम को वह उदयपुर से कोटा आया था।

इस दौरान वह नयापुरा बस स्टेंड पर उतरा था। इसके बाद अपने दोस्त से मिलने के लिए कुन्हाड़ी की तरफ जा रहा था। नयापुरा चंबल पुलिया पर पैदल चल रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक भाग गया। पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। महेन्द्र रंगाई पुताई और वॉल पुटटी का काम करता था। गौरतलब है कि सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ती जा रही है।

Exit mobile version