Tuesday, January 28

कोटा, राजस्थान पल्स न्यूज।

बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इसमें एक 13 साल की बच्ची को क्रेन से कुचल दिया। गंभीर हालात में बालिका को अस्पताल ले गए लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब यह बालिका अपने पिता की दुकान पर जा रही थी, इसी दौरान क्रेन का टायर बच्ची के ऊपर से निकल गया। टक्कर मारते ही ऑपरेटर क्रेन को चालू छोड़कर भाग गया। लोगों ने जल्द ही बच्ची को खींच लिया, नहीं तो क्रेन पीछे होते हुए फिर से उसके ऊपर से निकल सकती थी। यह हादसा बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में हुआ।

डाबी थाना हेड कॉन्स्टेबल के अनुसार कोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग 27 दूदीकूड़ी पर लोडर चालक बुधपुरा की तरफ जा रहा था। उसने लापरवाही से लोडर चलाते हुए 13 साल की बच्ची मनीषा को कुचल दिया। बच्ची नवीं क्लास में पढ़ती थी। लोडर को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है। चालक की तलाश जारी है।

पिता की दुकान से पहले हादसा
बच्ची के पिता कैलाश महावर ने बताया डाबी से 2 किमी दूर दुदीकूड़ी में उनकी दुकान है। बेटी 3 अक्टूबर की सुबह पैदल दुकान पर आ रही थी। दुकान से 300 मीटर पहले हादसा हो गया। मौके पर ही मौजूद ट्रैक्टर चालक  ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बताया गया। बेटी को इलाज के लिए डाबी अस्पताल लेकर गए। उसके दोनों पैर, पेट में अंदरूनी  और मुंह पर चोट लगी थी। फिर भी उसे गंभीर हालत में  कोटा रैफर किया गया। उसी दिन शाम को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। लोडर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिता ने बताया- दो बेटी और एक बच्चे में मनीषा दूसरे नंबर की थी।

सीसीटीवी में घटना कैद
इस दर्दनाकहादसे का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। फुटेज में बच्ची सड़क पर जाते दिखाई दे रही थी। उसके पीछे आ रहे लोडर ने टक्कर मारी और पहिया बच्ची के ऊपर से निकल गया। टक्कर मारते ही ऑपरेटर लोडर को चालू छोड़कर भाग गया।  

Exit mobile version