Sunday, November 24

राजस्थान पल्स न्यूज

जोधपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI ) ने छात्रों को विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण देने के लिए गेस्ट फैकल्टी की भर्ती निकाली है। आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेज ओर बॉयोडाटा संस्थान में जमा करा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त दोपहर के 1:15 बजे तक है।

इन पदो के लिये निकली भर्ती
ITI के उपनिदेशक ने बताया कि विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षको की जगह खाली है जिसमे कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिसटेन्ट, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक व्हीकल, फीटर, वायरमेन, टर्नर, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग मेन्टेनेन्स, प्लम्बर, स्टेनो हिन्दी, स्टेनो अंग्रेजी, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, ड्रफ्टसमैन सिविल, ड्रफ्ट्समैन मैकेनिक इनफोमेशन टेक्नोलोजी कम्युनिकेशन सिस्टम मेन्टेनेन्स, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग, इमप्लॉथविलिटी रिकल वर्कशॉप एण्ड कैलकुलेशन / इंजीनियरिंग ड्राइंग विषयों के लिए गेस्ट फैकल्टी की आवश्यकता है।

योग्यता और अनुभव
आईटीआई संस्थान में आवेदन के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से सम्बंधित ब्रांच से डिग्री और 1 साल का अनुभव या डिप्लोमा और 1 साल का अनुभव, आईटीआई पास और 3 साल का अनुभव आवश्यक है।
आवश्यक योग्यताः- संबंधित व्यवसाय में डीजीटी के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिल्प प्रशिक्षक प्रमाण पत्र (एन.सी.आई.टी.) या आरपीएल।

चयन प्रक्रिया और वेतन
किसी भी अभ्यर्थी का चयन संस्थान स्तर पर गठित कमेटी के निर्णयानुसार किया जायेगा। इस के लिए अभ्यार्थी को एक लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।

चयनित अनुदेशकों को आवंटित सैद्धान्तिक कक्षा के लिए 300/- एवं प्रायोगिक कार्य के लिए 150/- प्रति घण्टा एवं अधिकतम 19500/- प्रति माह भुगतान देय होगा।

Exit mobile version