Monday, November 25

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में मेघ जमकर बरस रहे हैं। कई जिलों में तो बारिश आफत बन गई है। अति बारिश के बाद कई जिलों में जलभारव के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में पश्चिमी राजस्थान में आगामी 48 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं वर्तमान में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी जिलों के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इन जिलों के कुछ भागों में अगले तीन-चार घंटे तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं पाली, नागौर, जोधपुर जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।

कल भी रहेगी संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार अजमेर, जोधपुरऔर बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त को भी जारी रहेगा। इसी दौरान जोधपुर संभाग में कही-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।  

Exit mobile version