Monday, November 25

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़ ।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर से प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए गहलोत ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया। पूर्व सीएम ने कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है, वर्तमान सीएम दिल्ली-जयपुर अपडाउन कर रहे है, यहां हालात बदतर है।  डेंगू फैल रहा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में स्थिति बड़ी अजीब हो गई है।  पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जो घोषणाएं की थी, उस पर काम धीमा चल रहा है।

हरियाणा चुनाव में किया जीत का दावा
पूर्व सीएम ने हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस   की जीत का दावा किया है।  गहलोत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद चुनाव एक तरफा हो गए हैं। गहलोत ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी। एग्जिट पोल के सवाल पर कहा कि जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, कांग्रेस को उससे ज्यादा नंबर मिलेंगे।

गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में कोई मंत्री इस्तीफा दे रहा है तो कोई मंत्री इस्तीफा देने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री को दिल्ली दौरे कम करने चाहिए और उन्हें गवर्नेंस करना चाहिए।राजस्थान में स्थितियां काफी नाजुक है, हम विपक्ष में हैं, विपक्ष में रहकर भूमिका अदा करेंगे। 

Exit mobile version