Sunday, September 22

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जोधपुर एयर बेस स्टेशन पर चल रहे युद्ध अभ्यास तरंग शक्ति का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान हुए एयर शो भी आयोजित हुआ। एयर शो के दौरान विमानों और हेलीकॉप्टरों के हैरतअंगेज करतबों को देख कर रक्षा मंत्री व वहां मौजूद लोग भी रोमांचित हो उठे। एयर शो तकरीबन एक घंटे तक चला। इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद थे। इससे पहले एयर शो कार्यक्रम में अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और यूएई एयरफोर्स चीफ भी शामिल हुए।

एयर शो में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11 बजे शुरू हुए एयर शो में प्रचंड, सारंग जैसे हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण, तेजस, एसयू-30 जैसे फाइटर जेट के हैरतअंगेज करतब देखे।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा देश आत्मरक्षा के मामले में बहुत हद तक आत्मनिर्भर बन चुका है। वायुसेना के तरंग शक्ति युद्ध अभ्यास के इतने बड़े स्तर पर होने से इसमें भाग लेने वाले देश को एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि तरंग शक्ति के माध्यम से हम काफी आगे बढ़ रहे हैं। आज हम न केवल दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था हैं बल्कि हमारी आम्र्स फोर्स दुनिया की सबसे ताकतवर आम्र्स फोर्स में एक नंबर मानी जाती है। उन्होंने कहा कि शक्ति को हम पावर और फोर्स के रूप में नहीं देखते हैं, बल्कि हमारे लिए शक्ति का अर्थ साक्षात जगदम्बा होती है।

सारंग हेलीकॉप्टर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब भी देश को वायुसेना की जरूरत पड़ी है, तब वायु सेना ने अपने युद्ध कौशल से देश का मस्तक हमेशा ऊंचा किया है। वायुसेना ने हर स्थिति का डटकर मुकाबला कर खुद को श्रेष्ठ साबित किया है। उन्होंने कहा कि जब भी देश को वायु सेवा की जरूरत होगी, मुझे विश्वास है कि वायु सेना हमारी उम्मीदों से बढक़र अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना अपनी स्थापना से ही अपनी शक्ति और शौर्य के लिए जानी जाती है।

सूर्यकिरण की टीम ने आसमान में अलग-अलग फॉर्मेशन से लोगों को किया रोमांचित
इस एयर शो में रक्षा मंत्री के समक्ष सूर्यकिरण की टीम ने जेट के जरिए आकाश में अलग-अलग फॉर्मेशन के तहत तिरंगा बनाया। आकाश में तिरंगे की छटा को देखकर एयर शो में मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए। इसी तरह तेजस विमान ने पहले वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन बनाया। इसके बाद विक्ट्री फॉर्मेशन और फिर डीएनए फॉर्मेशन बनाकर हैरत अंगेज करतब दिखाए। इसी तरह तीन सारंग हेलीकॉप्टर ने डॉल्फिन फॉरमेशन बनाए। एयर शो में प्रचंड हेलीकॉप्टर ने शानदार तरीके से एंट्री की।
एयर शो के बाद रक्षा मंत्री राजनाथसिंह ने ‘डिफेंस एविएशन एक्सपो का भी उद्घाटन किया। यह एक्सपो 14 सितंबर तक चलेगा। इसमें स्वदेशी हथियारों सहित नई टेक्नोलॉजी से बने उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version