जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से आयोजित बुनियादी प्रशिक्षण का समापन आज हुआ। इसमें 657 नवारक्षियों के 44 सप्ताह तक प्रशिक्षण लिया। समापन अवसर पर दीक्षांत परेड समारोह रखा गया। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अपर महानिदेशक (मुख्यालय) संदीप खिरवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
महानिदेशक (मुख्यालय) संदीप खिरवार ने पास आउट हुए 657 नवारक्षियों व उनके परिवार जनों को बधाई देते हुए कहा कि नवारक्षी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में इस गौरवशाली बल का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं । उन्होंने कहा कि गौरवशाली बल में अनुशासन का अत्यधिक महत्व है। बुनियादी प्रशिक्षण का मकसद आपके पूरे जीवन को अनुशासन में ढालना , शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि कठोर अनुशासन से सहनशीलता ,निर्णायक युद्ध क्षमता ,राष्ट्रभक्ति , राष्ट्रीय प्रेम , नागरिकों को सुरक्षा व सेवा भाव का संचार होता है ।उन्होंने बताया कि इन नवारक्षियों की तैनाती भारतवर्ष के नक्सलवाद, आतंकवाद व उग्रवाद प्रभावित विभिन्न प्रांतो में शांति, कानून व्यवस्था व आम नागरिक सुरक्षा मजबूत करने में होगी । आतंकवादियों व नक्सलवादियों से मुकाबला करने में इनके द्वारा आरटीसी जोधपुर में ग्रहण की गई ट्रेनिंग कारगर साबित होगी।
पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक स्वामी ने दीक्षांत परेड समारोह का परिचय देते हुए बताया नवारक्षी प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर की स्थापना 1 सितंबर 1914 को हुई । संस्थान ने अब तक 6628 नवारक्षियों को प्रशिक्षित कर देश सेवा के लिए इस बल में शामिल किया है। इस दीक्षांत परेड में पास आउट होने वाले 657 नवारक्षी भारत के 12 राज्यों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में भर्ती हुए हैं, 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गयाl इन्हें कुशल प्रशिक्षको द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण , यू ए सी, फील्ड व बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग ,फायरिंग, जंगल ट्रेनिंग में दक्ष बनाया गया। अब यह सभी अपने ग्रुप केन्द्रो से आवंटित बटालियन में जाएंगे।
यह हुए शामिल
समारोह में पुलिस महानिदेशक राजस्थान सेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह , पुलिस महानिरीक्षक बीएसएफ एम एल गर्ग मंच पर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन-
समारोह में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवारक्षियों व जवानों ने विभिन्न प्रकार के डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान सेक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने आभार जताया।