Sunday, September 22

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

पालनहार योजना राजस्थान सरकार की एक फ्लैगशिप योजना हैं। पालनहार योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्तता एवं नाता जाने वाली महिलाएँ व दिव्यांगजन, एड्स, कुष्ट रोग, सिलिकोसिसि रोगो से पीड़ित माता-पिता के बच्चे तथा आजीवन कारावास/मृत्यु दंड प्राप्त माता-पिता आदि विभिन्न श्रेणियों के शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को आर्थिक संबल प्रदान करने की उद्येश्य से पालनहार योजना का संचालन किया जा रहा हैं।

ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तिंवरी, रमेश चंद्र पंवार ने बताया वर्तमान में तिंवरी बलॉक में 852 पालनहारों के 1692 बच्चे योजना से प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं। पालनहार योजना का नियमित लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को प्रति वर्ष जुलाई माह, में नवीनीकरण/वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य हैं। पालनहार योजना के लाभार्थियों के 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजकीय या मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में पंजीयन अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र तथा 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आंगनवाड़ी केन्द्र या शिक्षण संस्थान से वर्तमान सत्र 2024-25 का पंजीयन/अध्ययनरत प्रामण-पत्र प्राप्त कर ई-मित्र के माध्यम से, पालनहार मोबाइल एप्लीकेशन या ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थित होकर 31 जुलाई 2024 तक वार्षिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाना होगा।

Exit mobile version