Friday, November 22

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

महात्मा गांधी अस्पताल में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हरकत में आया है। अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज मौका मुआयना किया। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में  प्रिंसिपल ने कहा कि अधिकांश प्रवेशद्वार रात 11 बजे बाद बंद कर दिए जाएंगे।  रात को एक ही प्रवेश गेट खुल रहेगा, इस पर भी सुरक्षा गार्ड खड़ा किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस से भी आग्रह किया गया है कि रात के समय अस्पताल परिसर में दो बार गश्त करे। ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि हम यह देख रहे हैं कि कहां-कहां पर कमी है। वहां पर सुधार किया जाएगा। प्रिंसिपल ने कहा कि जहां रोशनी की व्यवस्था नहीं है, वहां लाइट की व्यवस्था की जाएगी।  सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रिंसिपल ने कहा कि अस्पताल में काम करने वाले ठेकेदार और कर्मचारीयों से भी बात की जाएगी और जहां-जहां उनको समस्या आ रही है उनका समाधान किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से जो कमियां है उनमें भी सुधार किया जाएगा। प्रिंसिपल ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन की कमी सामने आई है। भविष्य में ऐसा नहीं होगा। नए आने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के साथ ही उनकी पूरी जांच पड़ताल की जाएगी।

Exit mobile version