जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि निगम और जेडीए प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई करें। ताकि आमजन की समस्याओं को तय समय पर निस्तारित किया जा सके। कलक्टर कहा राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई को अधिकारी गंभीरता से ले। साथ ही, उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया की जिला स्तरीय जनसुवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर अग्रवाल की अध्यक्षता में जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण की जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए। जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों एवं लोक समस्याओं पर सुनवाई करते हुए त्वरित निस्तारण के लिए हर संभव कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण एवं दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के प्रति गंभीरता बरतें। साथ ही, समयबद्ध समाधान के लिए हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही कर राहत दें।
अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्राप्त परिवादों के प्रति अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता और जवाबदेही के साथ काम करें। विवादित परिवादों के संबंध में संबंधित विभाग उच्च जांच दल गठित कर, प्रभावी जांच करें। उस रिपोर्ट के आधार पर विभाग को विधिवत रूप से ठोस कार्यवाही कर प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही, विभागीय स्तर के प्रकरणों पर अधिकारी गंभीरता दिखाते हुए त्वरित निस्तारित करें।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 74 परिवाद दर्ज
जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजस्व, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण, पुलिस, पंचायतीराज, जोधपुर डिस्कॉम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, लेबर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 74 परिवाद प्राप्त हुए। जिन पर सुनवाई कर संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में सेवानिवृत के लाभ संबंधी, अतिक्रमण, सीवरेज, सड़क पर अतिक्रमण, पानी सप्लाई, विद्युत, जमीन विवाद, सरकारी जमीन का अतिक्रमण, आरजीएचएस से संबंधी प्रकरण, आयुर्वेद विभाग से संबंधित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित, पत्थरगढ़ी एवं पैमाइश, सीमांकन, शिक्षा विभाग से संबंधित, आम रास्ते को खुलवाने, फसल खराबे का मुआवजा, तरबीन, भरण पोषण, आवारा पशुओं को पकड़ने, फसल बीमा क्लेम, खातेदारों की भूमि संबंधी, सार्वजनिक पार्क में व्यवसाय गतिविधियों के संबध में, संविदा कर्मी का प्रकरण, आरटीआई में प्रवेश संबंधी प्रकरण सहित विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई हुई।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न प्रकरणों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रकरणों में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, नगर निगम (उत्तर) आयुक्त अतुल प्रकाश, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वितीय रतन लाल योगी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर शहर प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वितीय श्वेता कोचर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।