जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराजसिंह ने जोधपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए जनसंख्या कानून की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा है कि ‘देश में बढ़ती आबादी अवसर के साथ चुनौती है।’ केन्द्रीय कपड़ा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में तेजी से बढ़ती आबादी पर उन्होंने कहा है कि हमारा देश सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। यह मेरे लिए अवसर, चुनौती और विस्फोटक है। भारत दुनिया का लगभग 20 प्रतिशत आबादी वाला देश हो गया है, लेकिन हमारे पास मात्र चार प्रतिशत जमीन है और सिर्फ ढाई प्रतिशत पानी है। इसलिए इस पर अब सख्त कानून बनना चाहिए। देश के अंदर निश्चित रूप से सडक़ से लेकर संसद तक इस पर बहस होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनडीए नीत केन्द्र सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए-नए आयाम पर काम कर रही है। राजस्थान में भी हम विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को हर मामले में पूरा सहयोग मिलेगा।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह ने कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से बार-बार कपड़ा उद्योग पर रोक लगा दी जाती है। इस देश में सभी को कानूनों के हिसाब से चलना होगा। इससे पहले जोधपुर हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22