Tuesday, November 26

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने अधिकारियों को लाल आंखें दिखाई है। उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को ना कहने वाले अधिकारियों को पैरासिटामोल देकर उनका बुखार उतरना जरूरी है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत जोधपुर के लोहावाट में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि “डबल इंजन की सरकार है, इसके बाद भी अगर कोई अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता को कहता है कि तुमसे जो हो सके वो कर लेना, तो इसे बदलने की जरूरत है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम नहीं करने वाले अधिकारियों का बुखार उतारना जरूरी है, उस अधिकारी को बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल की गोली देने की जरूरत है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रदेश की पूर्व गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 5 वर्षों के शासन में पेपर लीक की घटनाओं ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया, प्रदेश में माफिया हावी रहा, कांग्रेस के शासन में लोग बुरी तरह से त्रस्त हो गए थे। अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

Exit mobile version