Tuesday, November 26

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाने में एक हॉस्पिटल कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमे कर्मचारी के पैसों के गबन को लेकर मामला सामने आया है। आरोप है कि हॉस्पिटल की महिला कर्मचारी जो रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करती है उसने चेकअप के लिए आने वाले मरीजों के परामर्श शुल्क के पैसे चोरी किए है। रुपयों को हॉस्पिटल के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया। इसका पता चलने पर हॉस्पिटल के अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया है।

थाने में दी रिपोर्ट में अवधेश कुमार शर्मा ने बताया- वह एसजी हॉस्पिटल पाल लिंक रोड में अतिरिक्त मैनेजर है। हॉस्पिटल की स्टाफ मोनिका नागवानी ने 1 मई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करते हुए पैसों का गबन किया। उसने प्रति व्यक्ति परामर्श शुल्क 400 रुपए के हिसाब से कुल 2 लाख 9 हजार 600 रुपए की चोरी कर ली गई। इसकी जानकारी लगने पर हॉस्पिटल के HR विभाग की ओर से उसे सस्पेंड कर दिया गया।

उसे गबन के रुपयों की रिकवरी के लिए मेल भेजा गया जिसके जवाब में आज तक मोनिका ने पैसे जमा नहीं करवाए। न ही मेल का जवाब दिया। इतना ही नहीं पैसे मांगने पर महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने की धमकियां भी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है।

Exit mobile version