Saturday, September 21

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

घूसखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी महकमों में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। एसीबी जोधपुर की टीम ने दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक हैड कानिस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश महेरडा ने बताया कि एसीबी  की जोधपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी, परिवादी ने बताया कि  चरित्र सत्यापन जारी करने की एवज में आरोपी वचनाराम हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना बालेसर, जोधपुर ग्रामीण ने 2 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।

इसके बाद एसीबी  जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया, इसके बाद पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव अपनी टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे और हैड कांस्टेबल को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।

Exit mobile version