Tuesday, November 26

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं वन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर वन्य जीवो के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के ठिकाने पर छापा मारा है, जिससे तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ।

बताया जा रहा है ​कि काफी समय से वन्य जीवो के सामान की तस्करी की सूचना मिल रही थी। वन विभाग की टीम तीन दिन से इनके पीछे लगी थी आखिर में खरीदार बनकर इनसे कॉन्टैक्ट किया। इसके बाद शुक्रवार को इन्हें जोधपुर के उम्मेद उद्यान के पास बुलाया। इस दौरान पुलिस टीम भी मौजूद थी। टीम ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दोनों तस्करों को पकड़ लिया। अभी ये तस्कर पुलिस की हिरासत में है और इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।

तस्करो से मिला सामान
जब इनके पास रखे सामान को खंगाला तो टीम चौंक गई। इनसे बड़ी मात्रा में वन्य जीवों की चमड़ी, दांत और अन्य अंगों से बने सामान बरामद हुए हैं। आरोपियों के पास से लेपर्ड का सिर, सांभर की खाल, हाथी दांत से जुड़े विभिन्न साजो-सामान की सामग्री भी पाई गई। इसके अलावा हाथी दांत के कंगन, गहने रखने का बॉक्स, पेन स्टैंड, पिकदान, मांग भरने की डिब्बी आदि बरामद किए गए हैं। तस्करों से मिले सामान में सांभर के​ सींग भी बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है।

Exit mobile version