जोधपुर, बीकानेर राजस्थान पल्स न्यूज।
भारत बंद के चलते जोधपुर में भी विभिन्न संगठनों ने रैली निकाली नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया। जालोरी गेट से पावटा चौराहे तक बंद समर्थक संगठन रैली के रुप में पावटा पहुंचें। हालांकि जोधपुर में शांति पूर्ण माहौल रहा। लेकिन जोधपुर के निकटवर्ती शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सेतरावा के निकट सोमेसर गांव में व्यापारियों के प्रतिष्ठान जबरन बंद करवाएं। इसी दौरान उत्पात करने वालों ने ठेला लगाकर पकोड़े बनाने वाले रमेश पर गरम तेल उड़ेल दिया। इस घटना के विरोध में महिलाओं ने रास्ता जाम किया। जिले में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
बीकानेर के बज्जू में व्यापारी से मारपीट
बीकानेर बंद शांतिपूर्व रहा। लेकिन बज्जू क्षेत्र में एक व्यापारी से दुकान बंद करने की बात को लेकर विवाद होने के सामाचार सामने आ रहे हैं। वहीं जोधपुर में आंदोलनकारियों ने पकौड़ा बनाने वाले एक दुकानदार पर गर्म तेल उडेल दिया, इस कारण उसके दौनों पैर झुलस गए हैं। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बज्जू कस्बे में दुकान बंद कराने के दौरान हुए विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर अशोक कुमार नामक युवक पर हमला बोल दिया। उसके सिर में चोट लगी है।
दुकान खोलने से नाराज आंदोलनकारी अशोक से उलझने लगे और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद बज्जू के व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत कर रही है।