जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, दिल्ली ब्रांच ने जोधपुर में नशीली दवाओं की खेप बरामद की है। साथ ही इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरी कार्रवाई की जानकारी अब केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सीबीएन की ओर से अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जारी की है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली इकाई की ओर से जोधपुर के पास धवा गांव में नशीली दवाइयों को लेकर कार्रवाई की गई। इसके तहत 64,800 टैबलेट जब्त की गई है। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। ज्ञात रहे कि जोधपुर में इससे पहले भी सूरसागर और मोगड़ा क्षेत्र में नशीली दवा की खेप बरामद की जा चुकी है। इसके तहत सूरसागर थाना पुलिस ने एक कारखाने से 6 लाख 45000 से अधिक नशीली टैबलेट और विवेक विहार पुलिस ने 1500 टैबलेट बरामद की थी।
जालोर पुलिस के इनपुट पर कार्रवाई
इससे पूर्व भी जोधपुर में नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी जा चुकी है। तब जालोर डीएसटी टीम ने अप्रैल माह में कार्रवाई करते हुए भीनमाल के निम्बावास गांव में एक मकान पर दबिश दी थी। पुलिस ने प्रतिबंधित 45,960 नशीली टैबलेट को बरामद किया था। इसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ पुलस की पूछताछ में सामने आया है कि इन दवाओं को दवा प्रतिनिधि रामसागर निवासी सुरेश भार्गव से खरीदना बताया गया है, इसकी कीमत 82 लाख आंकी गई। पुलिस ने सुरेश भार्गव को गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद सूरसागर थाना पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी में मां आशापुरा पोसिस नाम के कारखाने में योजेंद्र पुत्र माणकचंद के पास से 6 लाख 45 हजार 200 नशीली टैबलेट व विवेक विहार थाना पुलिस ने मोगड़ा निवासी महेंद्र पटेल के पास से 1500 टैबलेट को बरामद किया था।