जोधपुर। राजस्थान पल्स न्यूज़
जिले के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार जोधपुर से जैसलमेर जा रही एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। यह इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं बस चालक सहित पांच लोग बुरी तरह फंस गए। इनको स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। सूचना मिलना पर राजीव गांधी थानाधिकारी देवीचंद ढाका सहित जाप्ता मौके पर पहुंच गया।
सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से एमडीएम अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि जोधपुर से आज सुबह एक निजी बस शिव के लिए रवाना हुई थी। यह बड़ली गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई, इसके बाद दीवार में जा घुसी, ट्रक सूरसागर से आकली जा रहा था। इस दुर्घटना में ट्रक चालक पन्नलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। साथ ही बस में सवार तीन महिलाओं सहित पांच यात्री घायल हो गए है। इसमें से तीन को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Trending
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
- डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी पलटी, युवक-युवती की मौत, गंगाशहर क्षेत्र की घटना
- धनतेरस पर माँ लक्ष्मी को किन उपायों से करे प्रसन्न, जाने कैसे अलक्ष्मी और दरिद्रता को घर से करे दूर
Wednesday, October 30