Saturday, November 23

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले के माध्यमिक विद्यालय पंजी बूरा कोलू राठौर में ओपन 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। परीक्षा हॉल में शिक्षक खुलेआम नकल करवा रहे थे, वहीं स्कूल के बाहर गेट पर ताला लगा दिया। इसी बीच जयपुर से विजिलेंस की टीम अचानक से पहुंच गई, लेकिन ताला देखकर विजिलेंस की टीम के सदस्य दीवार फांदकर स्कूल में प्रवेश कर गए। अंदर का नजारा देखकर वे भी दंग रह गए, अंदर परीक्षा हॉल में दो शिक्षक खुलेआम नकल करा रहे थे। बोर्ड पर ही प्रश्नों के उत्तर लिखकर नकल कराई जा रही थी।

विजिलेंस की टीम को देखकर दो भाग गए
विजिलेंस की टीम को देखकर दो डमी परीक्षार्थी भाग गए। इस दौरान टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। बाद में मौके पर पुलिस ने लोहावट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। हेड कांस्टेबल गोरधन राम ने इसकी पुष्टि की है। नकल कराने की सूचना नियंत्रण कक्ष जोधपुर को मिली थी।

गोरधन राम ने बताया कि रेंज कंट्रोल रूम जोधपुर और पीसीआर फलोदी से राजकीय माध्यमिक विद्यालय पनजी का बैरा में नकल कराने की सूचना मिली थी। शिक्षा विभाग जयपुर को इस विद्यालय में नकल की सूचना दी गई। इस पर जयपुर से आदेश मिलने पर निशि जैन, अरुण शर्मा शैक्षिक अधिकारी स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे।

निशी जैन के अनुसार स्कूल के गेट पर ताला लगाकर सामूहिक नकल कराई जा रही थी। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में स्टेट ओपन की परीक्षा में भी नकल माफिया सक्रिय है। क्लास रूम में ही बोर्ड पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर नकल कराई जा रही थी।

दर्ज कराया मुकदमा
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र सिंह चौहान ने परीक्षा प्रभारी भंवर लाल सुथार, सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार, वीक्षक हरि सिंह, प्रहलाद रैगर, दशरथ सिंह, सवाईराम, राहुल मीना, कृष्ण कुमार जाट, शिवराम मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Exit mobile version