जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित नारी निकेतन जोधपुर ने अपने सामाजिक सरोकार के सार्थक प्रयास करते हुए तेलंगाना से गुमशुदा हुई महिला पुष्पम्मा के परिजनो का पता लगाकर उसका पारिवारिक पुनर्वास कराने का कार्य किया।
नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा शेखावत ने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट जालौर के आदेश से 30 अगस्त को नारी निकेतन में प्रवेशित गुमशुदा अनामित महिला जो तेलगु भाषी होने के साथ अपने निवास स्थान के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही थी , नारी निकेतन में उसके परिवार के बारे में जानकारी के लगातार प्रयास किए गए व उसका पारिवारिक पुनर्वास टीमवर्क से संभव हो सका। उन्होंने बताया कि काफी प्रयासों के बाद महिला के भाई की जानकारी व टेलीफोन नंबर मिला । महिला के भाई कंदरू अंजना से टेलीफोन पर संपर्क हुआ व उसे बताया कि उसकी बहन नारी निकेतन जोधपुर में सकुशल है।
महिला का भाई जोधपुर अपने पुत्र के साथ आया। उसने बताया कि बहन पुष्पम्मा को उसके पति ने छोड़ रखा है व भाई कंदरू के पास ही रहती थी । राखी के त्यौहार के बाद से घर से गायब हो गई थी , उसको ढूंढने के बहुत प्रयास किए गए लेकिन पता नहीं चला । उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनों भाई – बहन का नारी निकेतन में आमना – सामना हुआ , दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आंखों से आंसू बह चले । परिवार में जो इतने दिन चिंता थी वह खुशी में बदल गई।
उन्होंने बताया कि सोमवार को कंदरू अंजना अपनी बहन पुष्पम्मा को लेकर तेलंगाना लौट गया। उसने नारी निकेतन के महिला अधीक्षक सहायक प्रशासनिक अधिकारी गणपत राम , संतोष कुमारी, कौशल्या सोनी , सीमा कुमारी, रिंकू गहलोत ,रसाल कंवर व अन्य सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।सभी ने उसको शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी ।