जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
करीब 28 दिन से पैरोल पर बाहर आए आसाराम बापू की पैरोल अवधि पूरी हो गई है, नाबालिग शिष्या के यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की पैरोल खत्म हो गई है। जिसके बाद उन्हें सोमवार को महाराष्ट्र से वापस जोधपुर लाया जा रहा है। आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच फ्लाइट से जोधपुर लाया गया।
27 अगस्त को जोधपुर से महाराष्ट्र लाया गया आसाराम
मालूम हो कि आसाराम को दिल से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए महाराष्ट्र के रायगढ़ के खोपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके लिए 27 अगस्त को जोधपुर से फ्लाइट के जरिए आसाराम को महाराष्ट्र ले जाया गया था। आसाराम जोधपुर से पुलिस की सिक्योरिटी में पुणे पहुंचे थे । उसके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी थे।
5 दिन की और बढ़ाई थी अवधि
राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे पहले से ही 7 दिन की पैरोल दे रखी थी। लेकिन बाद में आसाराम की तरफ से 5 दिन की और पैरोल मांगी गई थी। जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया था। आसाराम अपने खर्च पर अपना इलाज करवाकर वापस जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे।