Wednesday, September 25

जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी के बाद विद्यार्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस निर्णय को वापस लें। छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी परिसर में   भूख हड़ताल पर बैठ गए। धरने पर आज बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।  बड़ी संख्या में छात्र नेता बैठे हैं।

फीस बढ़ोतरी को वापस लो
धरना स्तर पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि यूनिवर्सिटी की और से रोजाना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाला है।   हमारी मांग यही है कि बढ़ी हुई फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लिया जाए और जिन-जिन छात्रों से अधिक फीस ली गई है उन्हें राशि वापस लौटाएं।

छात्र नेताओं अनुसार 48 घंटे पहले भी उन्होंने कुलपति से मिलकर फीस वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की थी उस समय कहा कि कमेटी गठित कर दी गई है लेकिन अभी तक इसका निर्णय नहीं लिया गया है। आक्रोशित छात्र नेता और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। धरने पर बैठे अन्य छात्र नेताओं का भी कहना था कि यूनिवर्सिटी की ओर से तीन गुना फीस कर दी गई है। यह न्याय संगत नहीं है। इससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

Exit mobile version