Saturday, November 23

जोधपुर । राजस्थान पल्स न्यूज़

नीट में फर्जी परीक्षार्थी बनकर बिहार के मुजफ्फरपुर में परीक्षा देने वाले एम्स के स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमबीबीएस के स्टूडेंट हुक्माराम को जोधपुर एम्स प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। एम्स के रजिस्ट्रार ने इसके आदेश निकाले हैं। फर्जी अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर पांच मई को हुई नीट परीक्षा में राज पांडे की जगह परीक्षा देने गया था। इस दौरान बायोमेट्रिक जांच में गिरफ्त में आ गया।

बताया जा रहा है कि हुक्कमाराम ने परीक्षा देने के बदले 4 लाख में सौदा तय किया था। बिहार पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी मामला होने की जानकारी दी और बताया था कि उक्त फर्जी अभ्यर्थी के खिलाफ मामला प्रक्रियाधीन है। इसके बाद ही एम्स प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है। उसने स्वीकारा कि वो राज पांड़े की जगह परीक्षा दे रहा था।

Exit mobile version