जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान के फलोदी जिले में गुरुवार देर रात एक युवक ने पुलिस कस्टडी के दौरान ही थाने में फांसी लगा ली। ये घटना देचू थाने में हुई। बताया जा रहा कि पुलिस युवक को एक मूक बाधिर बालिका से दुष्कर्म के मामले में थाने लेकर आई थी। यहां उसे हवालात में रखने के बजाय उसे एक कमरे में पूछताछ के लिए बिठाया गया था।
इस दौरान रात के समय उसने अपने गले में ही पहने गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अगले दिन सुबह होने पर जब पुलिसकर्मी युवक को देखने पहुंचे तो उसकी बॉडी लटकी हुई मिली, कमरे में युवक को फंदे पर लटका देखा तो अफरा तफरी मच गई। इसके बाद आला अधिकारियों को सूचना दी गई। इधर देचू थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इधर युवक को हवालात के बजाय कमरे में रखने को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो दिन पहले घर से लेकर गई थी। हालांकि इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।