जोधपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
डिजिटल ठगी का एक मामला जोधपुर में सामने आया है। जहां पर एक युवक को मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर एक ठग ने कॉल किया और 25 लाख से ज्यादा रुपए खाते से निकाल लिये। प्रदेश में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जोधपुर में एक युवक को भारत से ईरान पार्सल भेजने और उसमें प्रतिबंधित वस्तुएं होने के नाम पर धमकाया और मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का पुलिस ऑफिसर बन कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया गया। उसके बाद उसके खाते से 25 लाख 83 हजार 355 रुपए खाते से निकाले गए। युवक को ठगी का अहसास होने के बाद उसने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
जानकारी के अनुसार पावटा सी रोड देवड़ा मोटर्स निवासी 30 वर्षीय अंकित देवड़ा को डिजिटल अरेस्ट कर फ्रॉड करने वाले ने 25 लाख 83 हजार 355 रुपए की ठगी की। देवड़ा ने थाने में लिखाई एफआईआर के अनुसार 19 अगस्त को सुबह 10 बजे उसके नंबर पर कॉल आया कॉल पर बात करने वाले ने बोला की उसके नाम से एमईडीईएक्स पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। इसमें अवैध सामान है। पार्सल में पांच पासपोर्ट, 2 लेपटॉप, 3 क्रेडिट कार्ड और 350 ग्राम एडीएमए है। इस पर देवड़ा ने उसे कहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं और यह सामान उसने नहीं भेजा।
इसके बाद उसे लगातार मुंबई साइबर सैल से अधिकारी के रुप में फ्रॉड कॉल आए और डराया धमकाया गया। बाद में 21 अगस्त की शाम 5 बजे के करीब उसे स्काइप कॉल पर लिया गया और बातों में उलझाए रखा। उसके खाते से 25 लाख 83 हजार 355 रुपए निकाल लिए गए। अंकित देवड़ा ने लिखित रिपोर्ट के माध्यम से बातया कि उसकी बिना अनुमति के यह ट्रांजेक्शन हुआ। उसे जब उसके साथ हुए फ्रॉड का पता चला तब वह 26 को शाम को महामंदिर थाने पहुंचा और लिखित रिपोर्ट पेश की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।