Saturday, September 21

झालावाड़, राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ में भाजपा की सदस्यता ली और कहा कि घूम लिया मैंने जग सारा,अपना घर है सबसे प्यारा। उन्होंने कहा कि मुझे जयपुर में सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा गया था,लेकिन मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने घर झालावाड़ में ही सदस्यता लूँगी। इस अवसर पर सदस्यता अभियान के सह संयोजक विधायक निर्मल कुमावत भी मौजूद थे।राजे ने कहा कि 21 अक्टूबर 1951 में हमारी विचारधारा का जो जनसंघ रूपी कारवां शुरू हुआ,वह आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है।

यह हमारे कार्यकताओं की बदौलत हुआ।कार्यकर्ताओं के धैर्य की वजह से हुआ।यदि धैर्य रखा जाये तो मंज़िल ज़रूर मिलती है।हमारे कार्यकर्ताओं ने धैर्य रखा तो आज भाजपा इस मुक़ाम पर पहुँची।हमारे कार्यकर्ताओं के लिए पद नहीं,संगठन सर्वोपरि है।वे ख़ुद के लिए नहीं संगठन के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब देश में जनसंघ की सिर्फ़ 3 सीटें हुआ करती थी। आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसी विचारधारा भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार है।

एक जमाना था जब किसी गाँव में सरपंच तक बीजेपी का नहीं मिलता था, आज देश के अधिकांश प्रदेशों में भाजपा या उसके सहयोगी दलों की सरकारें हैं। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर राज्य अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्रीकृष्ण पाटीदार को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व राजे स्व. पाटीदार के गाँव दुर्गापुरा पहुँची। वहाँ उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परिजनों को ढाढ़स बँधाया। आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा, सदस्यता अभियान के सह संयोजक निर्मल कुमावत, विधायक गोविंद रानीपुरिया, विधायक कालू मेघवाल, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, ज़िला प्रभारी छगन माहुर, ज़िला प्रमुख प्रेम बाई दाँगी व ज़िला अध्यक्ष संजय जैन मौजूद रहे।

Exit mobile version