Saturday, November 23

झालावाड़, राजस्थान प्लस न्यूज।

प्रदेश में घूसखोरों के हौसले बुलंद है। एसीबी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद रिश्वत के लालची अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुबह अजमेर में कांस्टेबल के बाद अब रायपुर झालावाड़ में एक पटवारी एसीबी की गिरफ्त में आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार आज तहसील रायपुर, जिला
झालावाड़ के कडौदिया के हल्का पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है।

एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने इस संबंध में शिकायत दी थी कि हक त्याग और नामान्तरण करने की एवज में पटवारी प्रहलाद कुमार गोस्वामी ने 20 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी कोटा के  उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा  के सुपरविजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया।  इसके बाद आज पुलिस निरीक्षक चंद्र कंवर ने टीम के साथ तहसील रायपुर, जिला झालावाड़ में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए प्रहलाद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।  

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस  स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन मेंं आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई जारी ।

Exit mobile version