Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने तल्ख लेहजे को लेकर कई बार चर्चा में रहते हैं। उनका यह तीखा लहजा आज सुबह झालावाड़ में देखने को मिला, जब वो भाजपा के एक दिवंगत नेता के यहां पर संवेदना जताने गए थे। जहां पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनसे जिला कलेक्टर की शिकायत कर दी। फिर क्या था, मंत्री ने मौके पर मौजूद एडीएम को बुलाकर साफ तौर पर कह दिया कि “किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं होगी, कोई गुंडागर्दी करें, कलेक्टर को बस इतना बता देना वो ठीम से पेश आए” असल में मदल दिलावर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन पर संवेदना जताने आए थे।

इसी बीच में अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के खेल मैदान को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की और उन्हें खेल मैदान को लेकर चल रहे किसी विवाद से अवगत कराया। इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया। विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का आरोप था कि जब उन्होंने कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने उनसे  बदतमीजी से बात की थी।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद मंत्री दिलावर ने मौके पर मौजूद एडीएम को बुलाया।उनसे पूरी स्थिति पर चर्चा की और उन्हें तुरंत स्कूल का जिम्मा संभालने और मैदान खाली कराने के निर्देश दे दिए। इस मौके पर मदन दिलावर ने एडीएम को डीएम सत्यनारायण आमेटा को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी की दादागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कोई गुंडागर्दी करे, कलेक्टर को बस इतना बता दें कि वह ठीक से पेश आएं।

इस स्कूल मैदान में विवाद
गौरतलब है कि झालावाड़ शहर के राष्ट्रीय महाविद्यालय न्यू ब्लॉक के सामने स्थित खेल मैदान को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता झालावाड़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए थे। आरोप है कि उसी दौरान जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेठा ने उनके साथ अभद्रता की थी।  

Exit mobile version