Thursday, December 12

जयपुर डेस्क, राजस्थान पल्स।

झालावाड़ के सुनेल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में सफाई करते समय छात्रा को सांप ने काट लिया। इसस उसकी मौत हो गई। इस मामले में छात्रा के समर्थन में करणी सेना की ओर से आंदोलन शुरू कर दिया गया है, जहां उसके शव के साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन स्थल पर  प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूरे स्कूल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही  छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इसके अतिरिक्त स्कूल परिसर में छात्र की प्रतिमा लगाई जाए.

मुआवजे की मांग

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई का खर्च सरकार उठाती है, फिर बच्चों से सफाई क्यों कराई जा रही है। स्कूल स्टाफ शिविर का बहाना बना रहा है, जबकि शिविर जैसा कोई आयोजन नहीं हुआ और बच्चों से इसके नाम से स्कूल की सफाई कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले शनिवार को झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा बेबी कंवर (18) को सांप ने डस लिया था। परिजन उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। छात्रा के शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद परिजन छात्रा का शव लेकर गांव पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और करणी सेना के सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version