Saturday, September 21

जालोर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में अत्यधिक बारिश के बाद हालात बदतर है। स्थिति ऐसी है कि स्कूल की बजाय बच्चों को सड़क पर ही पढ़ना पड़ रहा है। यह मामला जिला मुख्यालय के बागोड़ा रोड पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय हनुमान शाला का है। जहां पर स्कूल मैदान में बारिश का पानी भर गया। स्कूल के प्रधानाचार्य कविता व्यास के अनुसार उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। हालात यह है कि इस 27 विद्यार्थियों के परिजनों ने टीसी कटवा ली है।  

जालोर में बीते दिनों हुई तेज बारिश से जालोर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सरकारी स्कूलों में पानी का भराव हो गया। इससे स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों को पानी के अन्दर से पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार को छुट्टी होने के दौरान बच्चों को पानी में सांप दिखा था। इस कारण छात्रों ने पानी को पार नहीं किया।   प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों स्कूल के मुख्य गेट के आगे सड़क पर ही स्कूल लगा दी।

स्कूल अध्यापक सड़क पर ही बच्चों को पढ़ा रहे

प्रधानाचार्य के अनुसार स्कूल में करीब 5 साल से हर साल पानी का भराव होता है। वहीं, पानी की निकासी नहीं होने के बारिश की सीजन के कई महीनों बाद पानी धीरे-धीरे सूख जाता है।  बार-बार शिकायत के बाद भी किसी अधिकारी ने स्कूल का दौरा कर व्यवस्था नहीं देखी। समाधान के लिए भी कोई प्रयास नहीं किए।  

80 में से केवल 34 बच्चे पहुंचे
प्रधानाचार्य के अनुसार हनुमानशाला स्कूल में पानी के कारण हर साल करीब 3 माह तक बारिश के सीजन में बच्चों की पढ़ाई खराब होती है। इससे नाराज परिजनों ने इस बार 27 विद्यार्थियों की टीसी कटवा ली।  गुरुवार को भी 80 में से 34 विद्यार्थी स्कूल पहुंचे हैं।

Exit mobile version