Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

विदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानी एक युवक को फिरौती के लिए जान से मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जालोर के भीनमाल निवासी युवक की चीन में 1 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक को चार मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि हत्या के 38 वें दिन आज रात को कार्गो फ्लाइट से युवक का शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। वहीं मृतक के परिजन शुक्रवार को उसका शव लेकर भीनमाल पहुंचेंगे। मृतक युवक सतीश माली के चाचा मोहनलाल के अनुसार चीन में रहने वाले राजस्थानी व्यापारियों के सहयोग से शव को रवाना किया गया है। उन्होंने रोष जताया कि दूतावास में सूचना के बाद भी सहयोग नहीं किया, यह सरकार की नाकामी है।

उधर, चीन में अपहरण कर हत्या के मामले में 8 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। अब युवक के किडनैप करने में दो भारतीय लोगों की अहम भूमिका भी जांच में सामने आई है। गौरतलब है कि भीनमाल के भागलभीम रोड निवासी सतीश (24) पुत्र नरसा राम माली का 21 जून को चीन में अपहरण किया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

पैसे मुंबई में हवाला के जरिए एक व्यापारी को देने के लिए कहा गया। परिवार वाले रुपयों की व्यवस्था नहीं कर पाए तो चार मंजिला इमारत से नीचे फेंक कर सतीश की हत्या कर दी। इसकी जानकारी परिजनों को 24 जून को दी गई।

इसके बाद से ही परिजन लगातार शव को भारत लाने के लिए प्रयास करते रहे थे। सतीश दो साल से चीन में रहकर मोबाइल एसेसरीज सप्लाई का काम कर रहा था। मोहनलाल के अनुसार अपहरणकर्ताओं की कॉल आने के तुरंत बाद 22 जून को ही भारतीय दूतावास को सूचना दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर सरकार एक्शन लेती तो आज सतीश जिंदा होता। हत्या के बाद भी लगातार विदेश मंत्रालय को अवगत करवाया गया था, लेकिन सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया। हालाँकि स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत का पूरा सहयोग रहा।

Exit mobile version