Sunday, November 24

जालौर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले के सामान्य अस्पताल के स्टोर में आज सुबह अचानक आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें दवाइयां व ऑक्सीजन मशीनें सहित दस्तावेज जलकर राख हो गये। सूचना पर फायर बिग्रेड व सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है।

उप नियंत्रक के अनुसार जालोर के सामान्य चिकित्सालय में सुबह आग लग गई। जिसमें कोरोना कॉल में भामाशहों की ओर से दी गईं लाखों रुपये की 12 ऑक्सीजन मशीनें, दवाइयां व दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर दो दमकल सहित सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। लेकिन कई कीमती उपकरण जलकर खाख हो गए हैं। अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला हैं। मौके पर तहसीलदार  व एडीएम के निर्देश पर अलग-अलग विभागों के पांच लोगों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

मच गई अफरा-तफरी
आग लगने से अस्पताल में एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। हलांकि उसे दौरान चिकित्सालय में सुबह बिजली कटौती थी। इसके प्रभाव से आमजन गर्मी से परेशान था। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे के आसपास स्टोर में आग से ऑक्सीजन मशीनें व जरूरी दस्तावेजों में लगी आग से चोरों और धुआं फैल गया।  मरीजों ओर उनके परिजनों को घुटन होने लगी।  

Exit mobile version