Friday, November 22

जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जैसलमरे में भ्रमण के लिए आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को लपको से परेशानी उठानी पड़ रही है। पुलिस ने ऑपरेशन वेलकम के तहत एक लपके को दबोचा है। पुलिस के अनुसार इब्राहिम खान सैलानियों का पीछा कर उनको अपनी होटलों में ले जाने के लिए परेशान कर रहा था। शहर कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई में इब्राहिम खान (31) को पकड़ा। इसके कब्जे से इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जब्त किया है।

डीएसटी टीम केअनुसार  पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही शहर में सैलानियों कि आवक होने लगी है। ऐसे में कमीशन पर अपनी होटलों में ले जाने के लिए लपके भी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने इस तरह के लपकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

कमीशन का लालच
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया लपका सैलानियों का पीछा कर उनको विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपनी होटलों में ला जाने के लिए परेशान करता था। पुलिस टीम ने शीघ्र ही युवक इब्राहिम खान को पकड़ा लिया। यह जागन की ढाणी, केसुओं की बस्ती, निवासी है।  यह कमीशन के लालच में सैलानियों को होटलों में कमरे आदि दिलाता है। ऐसे में कई बार सैलानियों के साथ ठगी की घटना भी होती है।

Exit mobile version