Saturday, September 21

रामदेवरा, राजस्थान पल्स न्यूज़

प्रसिद्ध रामदेव बाबा के मेले में भांग प्रेमियों का सम्मेलन अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। समारोह में देशभर से आए भांग प्रेमियों ने सिर्फ 30 मिनट में डेढ़ क्विंटल भांग गटक ली। इस दौरान भांग प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। भांग स्नेह मिलन चर्चा का केंद्र रहा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामदेवरा में हर वर्ष भादवा महीने में आयोजित होने वाले रामदेव बाबा के मेले के दौरान यह अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमें देशभर के भांगप्रेमी शामिल होते हैं।

इस सम्मेलन में भगवान शिव के वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भांग का घोटाव शुरू किया गया। जो करीब 2 घंटे तक चला। इसके बाद एक क्विंटल दूध में, 21 किलो काजू, बादाम, अखरोट, मिश्री सहित कई ड्राई फ्रूट का मिश्रण तैयार करके 11 किलो भांग मिलाकर ठंडाई तैयार की गई। इस भांग युक्त ठंडाई से सबसे पहले रामदेव बाबा की समाधि और भगवान शिव को भोग लगाया गया। फिर सम्मेलन में शामिल हुए लोगों ने 30 मिनट में डेढ़ क्विंटल भांग युक्त ठंडाई गटक ली। सम्मेलन में सभी धर्मों के लोग शामिल रहे।

सम्मेलन में मदन जेरी नाम के शख्स ने सबसे ज्यादा 5 लीटर भांग गटकी। विष्णु शर्मा सहित कई लोगों ने 3 लीटर भांग गटकी। सम्मेलन में दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, पाली सहित कई शहरों से आए भांग प्रेमी शामिल हुए।

Exit mobile version