जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। कई जिलों में इन दिनों हल्की और मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में भी प्रदेश के चितौड़गढ़ और जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर, चितौड़गढ़ में 98 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के तिवारीख् जोधपुर में 92 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री श्रीगंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतमक तापमान 31.1 डिग्री श्रीगंगानगर में ही दर्ज किया गया है।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज सवाईमाधोपुर, धोलपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सहती हवा 20930 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने और मेघगर्जना, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
जैसलमेर में कहर बरपा रहे मेघ
प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर सहित जिलों में सोमवार को सावन के पहले दिन मेघ मेहरबान रहे। हलांकि जैसलमेर के रेतीले इलाके ने दरिया का रूप ले लिया। तेज तूफान और बारिश के बाद विद्यत तंत्र लड़खड़ा गया है। सैकड़ों बिजली पोल गिर गए हैं। बिजली लाइनें टूट गई है। टावर क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों में बिजली गुल है। वहीं बड़ी संख्या में ऐसे गांव है, जहां पर पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी। जैसलमेर शहर, पोकरण शहर, मोहनगढ़, रामगढ़ में तेज बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं चान्धन लाठी क्षेत्र में आसमान से आफत बरसी। सोमवार को हुई बारिश से लाठी क्षेत्र में विद्युत निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं सौ से ज्यादा गांवों कि बिजली गुल हो गई है। लाठी क्षेत्र में आए तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी, जिसके चलते 33 KV के 3 टावर सहित 250 से अधिक विद्युत पोल धराशायी हो गए हैं।