Thursday, November 21

जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

रात आठ बजे के बाद शराब बेचना सेल्समैन को भारी पड़ा। कोतवाली पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शराब की दुकानों के बाहर अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई में ठेकों के आगे शराब बेचने वालों को दबोचा है।  एसपी जैसलमेर के आदेशानुसार रात 8 बजे के बाद शराब बिक्री की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।  

रात को भी बेचते हैं शराब
डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में जैसलमेर शहर में शराब ठेकों के संचालकों की ओर से निर्धारित समय रात 8 बजे के बाद अपने ठेकों के आगे चोरी छिपे शराब बेचने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। अलग-अलग ठेकों के बहार सेल्समैन शराब बेचने की फिराक में थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया

इनको दबोचा
पुलिस 13 अलग अलग शराब की दुकानों से  महेन्द्रसिंह, सालमसिंह, कालूसिंह, रामधन, गिरधर सिंह, चन्द्रवीर सिंह, शिवानंद बसप्पा जमादार, फिरोज अली, देवीसिंह, अमीन खान, अमृतलाल, आमसिंह व श्रवणराम को गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version