Friday, November 22

जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जैसलमेर के सोनार किले में बीती रात एक संदिग्ध बैग मिला है। इसके चलते लोगों में दशहत फैल गई है। बैग में एक डायरी भी है, जिसमें कुछ ऊटपटांग बाते लिखी है। इस कारण लोग सकते में आ गए है। इसमें मुख्यतौर पर  एयरपोर्ट उड़ाने, होटल उड़ाने आदि की बातों का जिक्र किया गया है। ऐसे में लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाया है। पुलिस ने बैग को जब्त कर उसमें मिले सामान और डायरी की जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाल के अनुसार बीती रात सोनार किले में एक संदिग्ध बैग मिलने की जानकारी मिली है। लोगों ने बताया कि कोई बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार किले में स्थित दशहरा चौक से निकला तब ये उसकी बाइक से गिरा। लोगों ने उसको आवाज भी लगाई थी। जब लोगों ने बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक डायरी, विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी, आदि मिली। राशन कार्ड में इलियास खान फलोदी लिखा है।

जांच कर रही है पुलिस  
पुलिस डायरी के पन्ने खंगाल रही है। इसमें पेंसिल से कई ऊटपटांग बातें लिखी है। इसमें एयरपोर्ट उड़ाना, होटल उड़ना आदि कई बातें आधी अधूरी है। लोगों ने डायरी में लिखी बातों पर शक जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। एसएचओ के अनुसार हमने बैग को जब्त कर लिया है और बैग मालिक की तलाश के साथ ही डायरी में लिखी बातों की पड़ताल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों रामदेवरा मेले के दौरान मंदिर को बम से उड़ाने का पत्र भी मिला था। मगर जांच के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब एक बार फिर से जैसलमेर के किले में एक संदिग्ध बैग में मिली डायरी में लिखी बातों ने लोगों को परेशान कर दिया है, साथ ही पुलिस भी इस मामले को लेकर पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version