जैसलमेर, राजस्थान पल्स न्यूज
चाचा से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में एक जिंदा मोर्टार दिखा। मिट्टी में आधे दबे हुए बम को देखकर पैदलयात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि बम ब्लॉस्ट नहीं हुआ। बम पर अगर कोई वाहन निकलता तो ब्लॉस्ट हो सकता था। श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा की कृपा रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। श्रद्धालुओं ने इसकी जानकारी लाठी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद अब लाठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सेना के अधिकारियों को भी सूचना देकर बुलाया गया है
एरिया को किया सील
पुलिस ने इस जिंदा बम को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित करने के लिए एरिया सिल कर दिया। रास्ते में बम कहां से और कैसे आया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई। एक दिन पहले मंगलवार (10 सितंबर) को जैसलमेर के पोकरण में बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी गई थी।
टिकट बाबू को मिल पत्र
बाबा रामदेवरा के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर टिकट बाबू को मिला है, जिसमें रेलवे अधिकारियों को पत्र पुलिस तक पहुंचाने की बात लिखी गई थी। बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले घोड़ों की जांच की जा रही है।
धमकी मिलने के 10 घंटों के बाद ही बुधवार सुबह चाचा-रामदेवरा कच्चे मार्ग पर बम मिलने से पदयात्रियों में दहशत है। हालांकि बताया जा रहा है कि पास ही में सेना कि फील्ड फायरिंग रेंज है। ऐसे में सेना द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान कोई बम छूट गया होगा।